आवारा सांड ने युवक को पटक कर मारडाला | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 22 April 2019

आवारा सांड ने युवक को पटक कर मारडाला

लखनऊ। राजधानी लखनऊ की सड़कों पर आवारा जानवर लोगों के लिए काल साबित हो रहे हैं। लेकिन लापरवाह नगर निगम इन पशुओं को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है। ताजा मामला पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग का है। यहां तेलीबाग चौकी के पास एक आवारा सांड़ ने एक युवक को उठाकर दो पटखनी दे दी। जिससे सेल्समैन की मौत हो गई। थाना प्रभारी पीजीआई ने बताया कि सेल्समैन के परिवारीजनों ने थाने में सूचना दी थी। परिवारीजनों ने कोई भी तहरीर नहीं दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, घटना पीजीआई थाना क्षेत्र की है। यहां तेलीबाग चौकी क्षेत्र में आईडी/297 वृन्दावन कॉलोनी में विशाल माथुर के मकान में मूलरूप से मल्लावां हरदोई के रहने वाले मनोज कुमार पाल (45) रहते थे। वह आरओ वॉटर प्यूरीफायर में बतौर सेल्समैन काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि घर के पास एक खाली प्लाट में घूम रहे आवारा सांड ने मनोज को पटक पटक कर मौत की नींद सुला दिया। चीख-पुकार सुनकर और पड़ोस के लोग दौड़े उन्होंने लाठी पटककर सांड़ों को हटाने का प्रयास किया।

मनोज को घायल अवस्था में लोग क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, हालात गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा रेफर कर दिया। ट्रामा में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से डेयरी चलाते हैं। दिन में वह लोग पशुओं को छोड़ देते हैं। जो सड़कों पर पड़ी हुई सब्जियां खाते हैं। इस कारण वहां पर आवारा सांड़ों और जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है। घटना से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने पुलिस और नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad