लखनऊ। उत्तर प्रदेश के इटौंजा थाना क्षेत्र में घरेलू कलह के चलते एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई के बाद गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी पति महिला के शव को बाथरूम में बंद कर फरार हो गया। हत्या की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया।
सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तहरीर पर केस दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतका का नाम अनीशुलनिशा बताया जा रहा है और उसके पति का नाम पुन्नू बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद जेल में सरेंडर करने पहुँच गया। यहाँ जेल अधिकारियों ने उसे भगा दिया तो वह जेल के बाहर से फरार हो गया। अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।

No comments:
Post a Comment