लखनऊ। उत्तर भारत में अग्रणी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता, मैक्स हाॅस्पिटल, ने आज अलीगढ़ में मल्टी-स्पेशलिटी ओपीडी सेवाएं शुरू की। इसके तहत रोगियों को कार्डियक साइंसेज, ऑर्थोपेडिक्स एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, न्यूरोसाइंसेज, ऑन्कोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और वैस्कुलर सर्जरी जैसी कई स्पेशलिटी में ओपीडी सेवाएं प्रदान की जाएगी । यह इस स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के द्वारा रोगियों को गुणवत्ता पूर्ण तृतीयक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने के लिए उठाया गया एक और रोगी-केंद्रित कदम है।
ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ आभा रीजेंसी में हुआ और इसमें मैक्स हाॅस्पिटल, पटपड़गंज के ऑपरेशन्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन गोयल और मैक्स हाॅस्पिटल, वैशाली के ऑपरेशन्स के उपाध्यक्ष डॉ. गौरव अग्रवाल ने भाग लिया था।
ओपीडी का आयोजन अलीगढ़ के कुमार नर्सिंग होम में मैक्स पेशेंट असिस्टेंस सेंटर में किया जाएगा। ये सेवाएं हर महीने के विशेष दिनों में प्रदान की जाएंगी ताकि रोगियों को यहां इलाज के लिए आने में आसानी हो। ओपीडी सेवाओं के शुरू होने से सभी उम्र और सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि वाले रोगी अलीगढ़ में ही सबसे अच्छा परामर्श और उपचार का लाभ उठा सकते हैं और उन्हें इलाज के लिए दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

No comments:
Post a Comment