बांग्लादेश के लोकप्रिय अभिनेता फिरदौस अहमद द्वारा पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के लिए प्रचार किये जाने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत करके आरोप लगाया है कि इससे आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। इस बीच गृह मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि वीजा संबंधित उल्लंघन के मामले में ब्यूरो ऑफ इमीग्रेशन से रिपोर्ट प्राप्त करने पर बांग्लादेशी नागरिक फिरदौस अहमद का बिजनस वीजा निरस्त कर दिया गया और साथ ही भारत छोड़ने का आदेश जारी कर दिया गया है। उन्हें ब्लैकलिस्ट भी किया गया है।
बता दें कि फिरदौस अहमद उत्तर दिनाजपुर जिला में टीएमसी के रायगंज लोकसभा के प्रत्याशी कन्हैया लाल अग्रवाल के लिए प्रचार कर रहे थे। उन्होंने रायगंज, हेमताबाद, करन्दिघी और इस्लामपुर अन्य एक्टर्स के साथ एक रोड शो में हिस्सा लिया। भाजपा ने इसे लेकर राजनीतिक अभियान में एक विदेशी नागरिक की उपस्थिति का सवाल उठाते हुए टीएमसी पर आरोप लगाया है।
इस मामले पर पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि टीएमसी के लिए एक विदेशी नागरिक कैसे प्रचार कर सकता है। कल वो अपने चुनाव प्रचार के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी आमंत्रित करेंगे। उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा कि एक बांग्लादेशी फिल्म स्टार को भारत के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा नहीं होना चाहिए।
टीएमसी हमसे डरी हुई है, इसलिए विदेशी कलाकारों को ला रही है। हालांकि आचार संहिता में विदेशी नागरिक के बारे में साफ तौर पर नहीं बताया गया है। टीएमसी इसी को आधार बना कर कह रही है कि पार्टी ने इसमें कुछ गलत नहीं किया है। टीएमसी की नेता एवं पश्चिम बंगाल की सीएम इस चुनाव में चुनाव जीतने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती हैं।

No comments:
Post a Comment