लखनऊ। राजधानी लखनऊ निवासी एक छात्र का शव बाराबंकी में देवा कोतवाली क्षेत्र के माती में शारदा नहर से बरामद हुआ है। पिता का आरोप है कि वह दोस्तों के साथ सोमवार को नहर में नहाने गया था। वहीं पर हत्या कर शव फेंक दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, तकरोही बाजार, थानाक्षेत्र इंदिरा नगर, कोमल सिटी, लखनऊ निवासी गौरव कुमार तिवारी (17) पुत्र राजेश कुमार तिवारी का शव मंगलवार सुबह शारदा नहर में जरूवा पुल से बरामद हुआ। पिता के मुताबिक, गौरव लखनऊ में ही एक स्कूल में कक्षा 11 का छात्र था।
सोमवार को वह मोहल्ले के ही अभिषेक शर्मा, समीर पांडेय आदि के साथ गया था। शाम को उसके दोस्त तो लौट आए, लेकिन गौरव नहीं था। मंगलवार सुबह गौरव का शव शारदा नहर में झाड़ियों में फंसा मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिता का आरोप है कि दोस्तों ने ही उनके बेटे की हत्या कर शव फेंक दिया। शरीर पर चोट के निशान भी हैं। एसओ प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि गौरव अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने आया था। उसकी मौत डूबने से हुई है।
वहीं दोस्तों के साथ नहाने गए बालक की गोमती नदी में डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया है। कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम धौराहरा में नानी के घर रह रहे शुभम (11) पुत्र रामसागर निवासी मड़ियांव, लखनऊ सोमवार दोपहर दोस्तों के साथ गोमती नदी में नहाने गया था।
इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने गांव पहुंचकर परिवारीजनों को जानकारी दी तो वे घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे का शव बरामद हो गया।

No comments:
Post a Comment