लखनऊ। गुडंबा के मायापुरी कॉलोनी में चोरों ने दिनदहाड़े एक घर को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर नकदी और जेवरसमेत अन्य घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों को पकडऩे का प्रयास कर रही है।
गुडम्बा के मायापुरी कॉलोनी अतरौली निवासी रामसागर ने बताया कि रविवार की सुबह वह परिवार के साथ काम से बाहर गया था। दोपहरकरीब दो बजे वापस लौटने पर उसने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर कमरों और अलमारियों के ताले टूटे मिले। सारा सामान बिखरा हुआ था। पीडि़त के मुताबिक चोरों नेकरीब 10 हजार रुपए समेत काफी मात्रा में जेवर व अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गए। इंस्पेक्टर गुडम्बा रवीन्द्र नाथ राय ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment