रामपुर में मायावती, बोलीं- काम नहीं आएगी चौकीदारी की नाटकबाजी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 20 April 2019

रामपुर में मायावती, बोलीं- काम नहीं आएगी चौकीदारी की नाटकबाजी

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए यूपी में बने महागठबंधन ने अब पूरी ताकत झोंक दी है। सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन’ सपा, बसपाऔर आरएलडी की संयुक्त रैली में आज जबरदस्त हुंकार भरी। यहां पर गठबंधन के प्रत्याशी मोहम्मद आजम खान के पक्ष में बसपा अध्यक्ष मायावती के साथ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी मंच पर थे। मायावती ने कहा कि भाजपा ने आजम खान के साथ बड़ी साजिश की है। उन्होंने कहा कि यहां पर तो भीड़ देखकर लग रहा है कि अब भाजपा की साजिश सफल नहीं होगी।

आजम खान यहां से रिकार्ड वोट से जीतेंगे। बीजेपी रामपुर में आजम खान को घिनौने आरोप लगाकर फंसाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा से सिर्फ लोगों की भावना से खिलवाड़ किया है। आजम खान ने रामपुर की जनता के लिए काफी विकास किया है। यहां से भाजपा की चौकीदारी की काम नहीं आने वाली है, भले ही भाजपा जितनी भी ताकत लगा ले।

उन्होंने कहा कि यहां भीड़ के जोश को देखकर लग रहा है भाजपा और आरएसएस को जवाब देने के लिए है। यहां से मोहमद आजम ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। भाजपा ने उनके खिलाफ बड़ी साजिश की है। मायावती ने कहा कि सिर्फ आजम खान ही नहीं मंच पर बैठे मुरादाबाद प्रत्याशी एसटी हसन और संभल से बर्क भी जीतेंगे।

मायावती ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना
बसपा मुखिया ने कहा कि आजादी के बाद देश सबसे ज्यादा राज कांग्रेस की रहा है। इसके बाद भाजपा को भी शासन करने का मौका मिला है। अब गठबंधन का नंबर है। कांग्रेस अपनी गलत नीतियों की वजह से सत्ता बाहर हुई है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस व भाजपा के प्रलोभन भरे घोषणा पत्रों से सावधान रहे। हमारी पार्टी कहने में कम करने में ज्यादा यकीन करती है। भाजपा का पिछला घोषणा पत्र भी खोखला साबित हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad