देश बचाने के लिए करें महागठबंधन को वोट: मुकुल
हरदोई 31 मार्च। नगर पालिका के वार्ड नं0 5 के मंगली पुरवा, गुप्ता कालोनी, सैया पुरवा में समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय सचिव मुकुल सिंह आशा की अगुवाई के सपा-बसपा- रालोद महागठबंधन की प्रत्याशी श्रीमती ऊषा वर्मा जी के लिए जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान मोहल्ला वासियों से प्रत्याशी श्रीमती ऊषा वर्मा को भारी से भारी मतों से जिताने की अपील की। समाजवादी पार्टी ने हमेशा ही विकास को, बेरोजगारी खत्म करने को ही प्राथमिकता दी हैं। सम्मानित जनता से अपील की कि देश बचाने के लिए महागठबंधन को वोट कर विजयी बनाएं। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा संजय कश्यप, प्रवक्ता जीतेन्द्र वर्मा जीतू, बसपा हरदोई लोकसभा प्रभारी एम0 पी0 आज़ाद, आदर्श दीपक मिश्र, रामज्ञान गुप्ता, मुकेश सिंह, अखिल सिंह, प्रशांत मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, अंकित सिंह, संजय वर्मा, संतोष वर्मा, उमाकांत गुप्ता, राहुल बाजपेयी, सौरभ गुप्ता, आदर्श मिश्रा, अनुराग गुप्ता, अमित वर्मा, नितेश पाल, इलियास खां, सरताज अहमद, रोहित कुमार, शालू बाजपेयी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment