नई दिल्ली। बीजेपी से नाराज सांसद उदित राज ने लोकसभा चुनाव मे दिल्ली के उत्तर पश्चिम सीट से टिकट न मिलने के कारण कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उदित राज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उदित राज ने पहले राहुल गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उदित राज ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला उन्होने आरोप लगाया कि बीजेपी दलित विरोधी पार्टी है। उन्होंने कहा कि वह साल 2014 के आस-पास में ही कांग्रेस ज्वाइन करना चाहते थे।
पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से भाजपा के टिकट पर सांसद बने राज को इस बार टिकट नहीं मिला जिसके बाद से वह खुलकर नाराजगी जाहिर कर रहे थे। उदित राज का टिकट काटकर हंसराज हंस को प्रत्याशी बनाया गया है। दिल्ली की उत्तर पश्चिम संसदीय सीट से सांसद उदित राज ने मंगलवार को दावा किया था कि उन पर भाजपा छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है।
उदित राज 2014 में विजयी हुये थे। टिकट कटने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘जब 2018 में एससी-एसटी संशोधन पर बंद आयोजित हुआ, मैंने विरोध किया, इसलिए ही पार्टी नेतृत्व संभवतया मुझसे नाराज हो गया। जब सरकार की तरफ से कोई भर्ती नहीं हो रही, तो क्या मुझे इस मुद्दे को नहीं उठाना चाहिेये था? मैं दलितों के मुद्दों उठाता रहूंगा।’
उदित राज का ट्विटर अकाउंट
मंगलवार को हंसराज हंस के नाम के ऐलान से पहले ही उत्तर पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद उदित राज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द हटा दिया था। मगर फिर कुछ घंटे बाद ही उन्होंने ‘चौकीदार’ शब्द लगा लिया। ऐसे में अटकलें लगाए जाने लगी थीं कि उदित राज मान गए हैं और वह पार्टी में बने रहेंगे। मगर बुधवार को उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर बीजेपी को अपना फैसला सुना दिया।
इससे पहले ट्विटर पर उन्होंने अपने नाम के आगे से चौकीदार शब्द हटाकर सिर्फ डॉ. उदित राज, एमपी ही लिखा था। उदित ने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे अब भी उम्मीद है कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र और भाजपा से नामांकन दाखिल करूंगा जहां से मैंने कड़ी मेहनत की है और खुद को साबित किया है। मुझे उम्मीद है कि मैं खुद बीजेपी छोड़ने को मजबूर नहीं होऊंगा।

No comments:
Post a Comment