प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के नही, बल्कि अमीरों की चौकीदारी करते है : प्रियंका गांधी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 24 April 2019

प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के नही, बल्कि अमीरों की चौकीदारी करते है : प्रियंका गांधी

– गरीबों के नही अमीरों के होते है चौकीदार : प्रियंका
– विदेश घूमने वाले प्रधानमंत्री गरीबों के बीच नहीं जाते
– नोट बन्दी के नाम पर बड़े उद्योगपतियों को पहुॅचाया फायदा

फ़तेहपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबन्दी के नाम पर देश के गिने-चुने पूॅजीपतियों को ही फायदा पहुॅचाने का काम किया गया है। उन्होने कहा कि चौकीदार लिखने वाले प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के नही, बल्कि अमीरों की चौकीदारी करते है। उन्होने तंज कसते हुए कहा कि पीएम विदेशों में घूमते रहते है, लेकिन जनता के बीच जाने की उन्हें फुरसत नही है। प्रियंका ने कहा कि केन्द्र सरकार के पास किसानों का कर्ज माफ करने के लिए पैसा नही है। जबकि गिने-चुने उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया गया है।
प्रियंका गांधी ने उक्त बातें लोकसभा क्षेत्र के खागा एवं गाजीपुर कस्बे में आयोजित चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहीं। प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर रखा। उन्होने लगभग आधा घंटे के भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री विदेशों में घूमते है, लेकिन देश की जनता के बीच जाने की उन्हें फुरसत नही है। उन्होने तंज कसते हुए कहा कि पीएम की जमीनीं राजनीति खत्म हो चुकी है और वह हवा-हवाई बातें करके जनता को गुमराह करने का काम कर रहे है। भाषण में प्रियंका ने कहा कि गरीबों के चौकीदार नही होते। अमीरों के चौकीदार होते है। उन्होने कहा कि नोट बन्दी के नाम पर कुछ गिने-चुने उद्योगपतियों को मुनाफा पहुॅचाया गया है। उन्होने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कुछ भी नही किया है। जनता इस बार उन्हें करारा जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होने आगे हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार नीतियों का झूठा प्रचार कर रही है। मोदी सरकार के पास किसानों की कर्जमाफी के लिए पैसा नही है, जबकि बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ करने में इस सरकार ने जरा भी संकोच नही किया।
प्रियंका ने कहा कि आवारा पशुओ से किसान परेशान है, लेकिन केन्द्र व राज्य की सरकारें इस ओर मौन साधे हुए है। उन्होने पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में न्याय योजना का बखान करते हुए कहा कि देश में मोदी सरकार ने पांच साल तक अन्याय किया है। अब पार्टी ने न्याय योजना के तहत लोगो की आर्थिक स्थिति सुधारने का फैसला लिया है। उन्होने न्याय योजना पर लोगो को यकीन दिलाते हुए कहा कि अब गरीबों के खातों में 72 हजार रूपये सालाना पहुॅचाने का काम सिर्फ कांग्रेस ही करेगी। इस योजना की देश के बड़े अर्थशास्त्रियों ने भी सराहना की है। उन्होने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि संप्रग शासनकाल में संचालित की गयी मनरेगा योजना को राजग सरकार ने बंद करके गांव के गरीब मजदूरो के साथ अन्याय किया है। प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की नीतियों व आसन्न चुनाव में जारी किये गये घोषणा पत्र की खूबियों को बताते हुए उपस्थित जनसमूह से पार्टी उम्मीदवार राकेश सचान को जिताने की अपील की।
प्रियंका वाड्रा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा की इन लोगो को देश की जनता के बारे में बात करने की फुर्सत नहीं है। सनक है तो सिर्फ गाँधी परिवार के खिलाफ बोलने की। उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति कांग्रेस की राजनीति विपरीत है। प्रधानमंत्री विदेशों में ज्यादा घूमते हैं। बड़े-बड़े नेताओं के साथ मिलना-जुलना और जनता के बीच नहीं दिखना उनकी प्राथमिकताओं में है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री की नीति उद्योगपतियों के लिए है जो प्रचार-प्रसार में ज्यादा से ज्यादा पैसा खर्च करते है। उन्होने बताया कि फैजाबाद के किसानों ने उनसे कहा कि आवारा पशुओं से हम बहुत परेशान हैं, रोजगार नहीं है, नौजवानों को केवल ठगा गया है। प्रधानमंत्री ने देश में पचास लाख रोजगार को घटाया है। नोटबंदी में अपने मंत्रियों को कमरे में बंद करके कार्य किए हैं। कालाधन वापस नहीं आया है। योगी ने जेल में जानवरों को भेजा है। आज किसान अपने खेतों की चौकीदारी करते हैं। आशा बहुओं को छह सौ रूपये नौ महीने में मिलते हैं।
उन्होने कहा कि जनता के बीच नेताओं को रहना चाहिए किन्तु भाजपा का कोई भी नेता जनता के बीच नहीं जाता हैं। हम सत्ता में आए तो न्याय योजना के तहत 72 हजार रूपये गरीब परिवारों को देंगे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने सरकार बनने से पहले कहा था गरीब परिवारों को 15 लाख देंगे जो नहीं दिया। उन्होने बताया कि अमेठी के किसानों के बारे में पूंछा गया कि बीमा मिला तो किसानों ने कहा कि आज तक हमें किसी प्रकार का बीमा नहीं मिला, जबकि उद्योग पतियों को 10 हजार करोड़ रुपए फायदा मिलता है। बीमा कंपनियों से जब भी मोदी भाषण देते हैं या कोई नेता भाषण देता है तो पचास फीसदी गांधी परिवार के बारे में ही बातें करते हैं। भदोही के लोगो ने नदी में पुल बनाने के लिए कहा, लेकिन मैने झूठा आश्वासन नहीं दिया और कहा कि क्योंकि सरकार भाजपा की है वह पुल नहीं बनने देंगे। उन्होने कहा कि राजग सरकार किसान, नौजवान, महिलाओं और कर्मचारियों को परेशान कर रही है। उन्होने कहा कि मैं जहां-जहां जा रही हूं वहां-वहां यह मिलता है की आवाज उठाने वाले को सरकार पिटवा रही है। वेतन मांगने वालों, गरीबों को और हक के लिए प्रदर्शन करने वाली जनता को पिटवाया जा रहा है। जनता अपना अधिकार मांगती है तो पिटाई की जा रही है। उन्होने लोगो से सोच-समझकर मतदान करने की अपील की।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad