उमरी बेगमगंज। उत्तर प्रदेश के बेगमगंज में स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम सभा बेलई में दो पक्षों में आबादी की जमीन को लेकर विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया, जिसमें एक पक्ष भाला लेकर दूसरे पक्ष को मारने दौड़ा, तब तक बहू कुसुम उम्र लगभग 40 वर्ष दौड़ कर अपने ससुर अलगू के सामने आ गई और भाला उसके सीने में आर पार हो गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी अनिल कोरी व उसके पिता ने निठुरी को मौके पर ही भाला सहित गिरफ्तार कर लिया।
घटना के विषय में बताया जा रहा है कि अलगू भुजवा का अपने पड़ोसी अनिल कोरी से आबादी की जमीन को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। गुरुवार शाम अनिल नशे की हालत में घर लौटा और अलगू को गालियां देने लगा जिससे दोनों पक्षों में वाद विवाद होने लगा। इसी बीच गुस्से में आकर अनिल घर से भाला निकाल कर अलगू को मारने दौड़ा तब तक उसकी बहू कुसुम सामने आ गई और भाला उसके सीने में घुस गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को मौके पर ही धर दबोचा। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु रवाना कर दिया है। बताया जा रहा है कुसुम का पति सोहन पंजाब में रहकर मजदूरी करता है । घर पर कुसुम अपने ससुर व छह बच्चों के साथ रहती थी। क्षेत्राधिकारी कृष्ण चंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी अनिल व उसके पिता निठुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment