लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित अमौसी हवाईअड्डा पर जयपुर से लखनऊ आ रही इंडिगो की उड़ान से शनिवार शाम पक्षी टकरा गया। इससे विमान के सेंसर में तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने सूझबूझ से विमान को अमौसी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करवाया। यात्रियों के फतर के बाद इंजिनियरों ने विमान में आई तकनीकी खराबी दूर करने के लिए काम शुरू किया, लेकिन इसमें कई घंटे लग गए। इस कारण कई यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से बेंगलुरु भेजा गया।
2 घंटे बाद यात्रियों को भेजा
एयरपोर्ट सूत्रों ने मुताबिक, जयपुर से लखनऊ आने के दौरान रास्ते में विमान के विंग से एक पक्षी टकरा गया था। पक्षी टकराने के कुछ सेकंड में ही विमान का सेंसर खराब हो गया। एयरपोर्ट पर विमान के लैंड करने के बाद इंजिनियरों ने उसकी तकनीकी खराबी ठीक करना शुरू किया। जयपुर से आने वाला यही विमान बेंगलुरु जाता है। उसमें बंगलुरू के लिए भी कई यात्री सवार थे। करीब दो घंटे तक जब यह खराबी ठीक न हो सकी तो बेंगलुरु से आई उड़ान से यात्रियों को वहां के लिए रवाना किया गया।

No comments:
Post a Comment