लखनऊ। राजधानी में वैसे तो जगह-जगह गैस सिलेंडर रिफिलिंग व कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रहा है। मामला अधिकारियों के संज्ञान में भी आता है,लेकिन सुविधा शुल्क पहुंचने की वजह से मौन हो जाते हैं। यही वजह है कि आये दिन सिलेंडर रिफलिंग के दौरान आग लगने से हादसे होते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला आशियाना थाना क्षेत्र स्थित रजनी खण्ड में मुस्कान किचन सेन्टर में गैस सिलेंडर रिफिलिंग का मामला देखने को मिला। वहीं गैस सिलेंडर रिफिलिंग के बारे में दुकानदार से पूछा तो उसने रौब गांठते हुए आधिकारियों से मिली भगत की बात कही। वहीं दूसरी तरफ गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को गैस बुकिंग के एक सप्ताह बाद भी नहीं सिलेंडर मिल रहा है। जिसके चलते उपभोक्ता गैस सिलेंडर पाने के लिए कई तरह की मुसीबतों का सामने करते हैं। अधिकारियों की लापरवाही के चलते गैस सिलेंडर रिफिलिंग व कालाबाजारी करने वालो के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं। वहीं आपूर्ति विभाग के अधिकारी देख कर भी अनदेखा कर रहे हैं।
Post Top Ad
Sunday, 21 April 2019
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment