घटना में प्रयुक्त कार समेत सोने-चांदी के जेवरात बरामद
लखनऊ । राजधानी की पीजीआई पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के पास से एक कार,सोने-चांदी के जेवरात व 73 सौ रूपये की नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उनके साथियों की तलाश में जुटी है।
पीजीआई थाना प्रभारी ने बताया कि चलाये जा रहे एंटी डकैती अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि
शनिदेव मंदिर से दाहिनी तरफ नहर के पास देसी शराब के पास तीन संदिग्ध लोग किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक विमल कुमार बैगा,उपनिरीक्षक अरुण कुमार, सिपाही विमल कुमार संदीप कुमार, मंजूर खां ,विकास यादव, दीपक कुमार व बृजेश कुमार मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम व पता अवनीश शुक्ला निवासी बुजुर्ग भट्टी थाना भटपुरवा जिला कुशीनगर हाल पता देवी खेड़ा आशियाना, रोहित रावत निवासी मवैया थाना पीजीआई व अजय तिवारी निवासी धानेपुर जिला गोंडा हाल पता गौरी बाजार आशियाना बताया है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग दिन रैकी की घर को चिंहित कर लेते थे और रात में एक्सेंट कार से चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे।

No comments:
Post a Comment