लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है,जहां एक दुकानदार ने दारोगा पर वसूली मांगने व दुकान का सारा सामान फेंकने का आरोप लगाया है। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसएसपी ने सीओ गोमतीनगर को जांच सौंपी है।
चौकी इंचार्ज कुशल तिवारी ने बताया कि चौराहे के पास आए दिन अराजक तत्वों का जमावड़ा लग रहा था। जिससे नाराज स्थानीय लोगों कई बार शिकातय की थी। इसके बाद फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले को कई हिदायत दी गई, लेकिन वह नहीं माने। रविवार को जब दुकान हटाने की बात की तो दुकानदार आक्रोशित हो गए और वसूली का आरोप लगाते हुए हंगामा काटने लगे। इसके बाद सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो गई कि दो जून की रोटी का इंतजाम करने वाले दुकानदारों पर पुलिस कहर बरपा रही है। दुकानें हटाने की धमकी दे रही है। इधर दुकानदार का आरोप है कि पुलिस पैसा मांग रही थी। दुकानदारों का आरोप है कि अंबेडकर चौकी पर तैनात दारोगा कुशल तिवारी रविवार को आए और भला-बुरा कहते हुए पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि दबंग दारोगा ने पीटा ही नहीं, बल्कि सामान सड़क पर फेंक दिया। जबकि दारोगा का कहना है कि कोई दुकान हटाई नहीं गई और न ही किसी को सामान फेंका गया है। दबाव बनाने के लिए दुकानदार ने सोशल मीडिया पर खबर वायरल कर दी और बेवजह आरोप लगाकर शिकायत करने लगा है। फिलहाल इस मामले की जानकारी होते ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इसकी जांच सीओ गोमतीनगर अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव को सौंप दी है। एसएसपी का कहना है कि तफ्तीश में अगर दारोगा दोषी होगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment