सावधानी हटी दुर्घटना घटी, सल्फास मिला चाय पीने से दंपति समेत चार बच्चियां आक्रांत, एक की मौत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 22 April 2019

सावधानी हटी दुर्घटना घटी, सल्फास मिला चाय पीने से दंपति समेत चार बच्चियां आक्रांत, एक की मौत

सावधानी हटी दुर्घटना घटी, सल्फास मिला चाय पीने से दंपति समेत चार बच्चियां आक्रांत, एक की मौत

आरा(डिम्पल राय)। बड़े-बुजुर्ग हर वक्त खुद से छोटे लोगो को सावधान रहने की नसीहत देते है तभी तो कहते है सावधानी हटी दुर्घटना घटी। कुछ इसी तरह का हादसा भोजपुर जिले बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव में हुआ है। जहाँ एक ही परिवार के चार बच्चियों के साथ एक दंपति ने सल्फास मिला हुआ चाय पी लिया है। जिसमें 55 वर्षीय बुजुर्ग की अस्पताल लाने के क्रम में मौत हो गई। जबकि चारो बच्चियों में से एक कि हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव निवासी बिहारी गौड़ की 50 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी मंगलवार की सुबह गुड़ का चाय बना रही थी। चाय बनाने के लिए चाय में चायपत्ती डालने के दौरान चूक वश उसी चायपत्ती के डब्बे में पुड़िया में रखा सल्फास भी चायपत्ती समझ डाल बैठी। जिससे एक ही परिवार के चार बच्चियों समेत 6 लोग आक्रांत हो गए। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां बिहारी गौड़ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सुशीला देवी समेत चारो आक्रांत बच्चियों में मृतक बिहारी गौड़ के पुत्र राम बाबू गोड़ की 5 वर्षीय कंचन कुमारी, 4 वर्षीय सिमा कुमारी, 6 वर्षीय दुर्गा कुमारी, डेढ़ वर्षीय ज्योति कुमारी बताई जा रही है। जिनका ईलाज आरा के सदर अस्पताल में चल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad