सुल्तानपुर—- महागठबन्धन की रैली में बाइक पर नौजवानों को देखकर मेनका ने कहा कि नौजवानोको भविष्य नही नजर आ रहा मेनका गाँधी आएगी तो चीनी मिल को ठीक कर देगी और यह जनाव आएंगे तो क्या इनके अंदर काबिलियत है चीनी मिल ठीक करने की इनकी इच्छा भी नही करेगी कि चीनी मिल को ठीक करे यह तो गन्ना किसानों से दो दो सौ रुपये बंदूक की नोक पर वसूलेंगे उन्होंने लोगो से कहा कि अब आप लोग उन लोगो को समझाने की कोशिश करें जो लोग गठबंधन में जा रहे है उनको कहना है कि यहां कोई गठबंधन नही है यहाँ एक तरफ मेनका गांधी है तो दूसरी तरफ बंदूक धारी है जो एक क्रिमनल है उक्त बातेंलम्भुआ विधान सभा के जमखुरी में कही, पूर्व कैबनेट मंन्त्री विनोद सिंह के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई थी जिसमे हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे वही पूर्व मंन्त्री की अगुवाई में जमखुरी में एक जनसभा का आयोजन भी किया गया जिसमें भाजपा प्रत्यासी मेनका गांधी ने गठबंधन उम्मीदवार पर आरोपो के झड़ी लगा दी उन्होंने कहा प्रधानों से रुपये वसूल कर फर्जी भट्ठे का बिल पकड़ा दिया जाता है जिससे हालात यह है कि गांव के लोग सड़को और नालियों से उपेछित है यही नही उन्होंने कहा कि उस रोड पर सरकारी बसों को चलने नही दिया जाता अपनी निजी गाड़ियों को चलवा कर उनसे मनमाने किराए वसूले जाते है यही मेनका गांधी ने आगे कहा कि इनके द्वारा कोटेदारों से 5 हजार रुपये तो लिए ही जाते है वही तीन बार इन्होंने गोदामो में भरे हजारों गरीबो के राशन को बंदूक की नोक पर गाड़ियों में भर कर सुल्तानपुर से बाहर भेज दिया गया उन्होंने आगे कहा कि यह बंदूकधारी ने 15 करोड़ रुपये में टिकट खरीद कर लाया है जो 15 करोड़ में टिकट लाया है वह 30 करोड़ बनाएगा जो कोटेदारों प्रधानों ठेकेदारों से वसूली करेगा जब ठेकेदार सड़क बनाएगा तो बरसात में बह जाएगा और बड़े बड़े गढ्ढे हो जायेगे बहरहाल इस चुनावी समर में नेता एक दूसरे के ऊपर प्रत्या अप्रत्या आरोप की झड़ी लगा रहे है लेकिन देखना है कि मतदाता अपने मतों को किस सोच पर देगा और जीत का ताज किसके सर बंधेगा यह तो आने वाला परिणाम ही घोषित करेगा ।
Post Top Ad
Monday, 22 April 2019
मेनका बोली नही है महागठबन्धन यहाँ एक तरफ मेनका दूसरी तरफ बंदूकधारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment