संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा लापता,अनहोनी की आशंका | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 22 April 2019

संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा लापता,अनहोनी की आशंका

लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र से  बहन संग गुब्बारे बेचने आयी पांचवी कक्षा की छात्रा दिनदहाड़े संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गयी। परिजनों ने गोमतीनगर थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करायी है।
 ग्राम नेवादा मजरा गोयला थाना चिनहट निवासी मोहम्मद जुबेर जो कि मेहनत मजदूरी करते है जुबेर के घर मे उनकी पत्नी महेलिका दो बेटे किस्मत अली 18 वर्ष , मोहम्मद शरीक 10  व दो बेटियां किस्मतुल 30 वर्ष है।  गोयला गांव में स्थित सरकारी स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ाई कर रही बेटी रूपा 17 वर्ष रहती थी। जुबेर ने बताया कि बीती शनिवार दोपहर करीब 2 बजे रूपा व बड़ी बेटी किस्मतुल गोमतीनगर स्थित हुसडिय़ा चौराहे पर गुब्बारे बेचने के लिए गए थे । वहीं बड़ी बहन किस्मतुल का कहना है कि रूपा को भूख लग रही थी। जिसके बाद छोटी बहन को सड़क किनारे डिवाइडर पर बैठा कर किस्मतुल चौराहे के दूसरी तरफ  पूड़ी लेने चली गयी जब 10 मिनट बाद किस्मतुल वापस आयी तो देखा रूपा वह पर नही थी। किस्मतुल करीब 4 घंटे तक आसपास के इलाके में रूपा को तलाशने लगी जब वो नहीं मिली तो उसने तुरंत घर जा कर इस बात की सूचना पिता जुबेर व घर के बाकी परिजनों को दी। जिसके बाद घर वालो ने भी उसकी तलाश शुरू कर दी। 24 घंटे बीतने के बाद जब रूपा का कोई पता नही चला तो जुबेर ने गोमतीनगर थाने जा कर बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई । इंस्पेक्टर गोमतीनगर राम सूरत सोनकर ने बताया कि किशोरी रूपा की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फु टेज खंगाली जा रही है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad