कुशीनगर। जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नेबुआ रायगंज के समीप हुए हादसे में घायल युवती की गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई। इधर पुलिस ने सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार की रात आठ बजे के करीब खड्डा क्षेत्र के भैसहा घाट से स्नान कर वापस लौट रही श्रद्धालुओ से भरी टेंपो में नेबुआ-खड्डा मार्ग पर नेबुआ रायगंज तिराहे के पास बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दिया। जिससे टेंपों में सवार पांच लोग घायल हो गए थे। घायल लक्ष्मीपुर निवासी स्वर्गीय बिग्गु प्रसाद की 22 वर्षीय पुत्री संध्या का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा था। जहां से रेफर होने के बाद लोग घायल को गोरखपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराए थे। जहां रविवार को उपचार के बाद घायल युवती की मौत हो गई। पुलिस घटना की रात ही ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया था।
थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

No comments:
Post a Comment