दोस्त की बेटी से दुराचार का प्रयास | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 22 April 2019

दोस्त की बेटी से दुराचार का प्रयास

लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक हार्डवेयर व्यवसाई के दोस्त ने सोमवार दोपहर  दोस्त की बेटी संग दुराचार का प्रयास किया। लेकिन किसी तरह  किशोरी आरोपी के चुंगल से बचकर कमरे से बाहर निकल अपने पिता को घटना की जानकारी दी।  तब तक आरोपी पीड़िता के घर से भाग चुका  था। वहीं पीड़िता के पिता ने स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की।
आशियाना थाना इलाके स्थित रायल सिटी  औरंगाबाद जागीर में रहने वाले  हार्डवेयर व्यवसाई ने बताया कि वह अपनी पत्नी  के साथ कानपुर गए  हुए थे और उनकी 17 वर्षीय बेटी  घर पर अकेली थी। वहीं सोमवार दोपहर करीब एक बजे  सेक्टर डी आशियाना निवासी   दिनेश सूरी नामक हमारा दोस्त हमसे मिलने के बहाने घर आया और  मेरी बेटी संग अश्लील हरकतें कर दुराचार का प्रयास किया। लेकिन बेटी आरोपी के चुंगल से किसी तरह बचकर कमरे से बाहर निकल घटना की जानकारी उन्हें दी। हालांकि तबतक आरोपी दिनेश सूरी उनके घर से बाहर निकल कार से भाग निकला था। वहीं इस घटना से पीड़ित की बेटी डरी सहमी है उसका रो रो  कर बुरा हाल है।  पीड़िता इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष की छात्रा है। आशियाना थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने  बताया कि पीड़िता के पिता के द्वारा  नामजद लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ शख्त कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad