अब तक 510 मरीजों में इसकी पुष्टि
लखनऊ। स्वाइन फ्लू की गुरूवार को मां बेटी समेत सात नए मरीजों में पुष्टि की गयी, इनमें उतरठिया बाजार (1.5) की पीजीआई में जांच करायी गयी, जहां स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गयी। इसी प्रकार उतरठिया बाजार के ही युवती (38) और (1.5) की पुत्री को स्वाइन फ्लू हुआ। पीजीआई की रिपोर्ट के आधार पर कृष्णनगर (9), गोमतीनगर, विशेषखण्ड (59), उतरठिया (52) और चारबाग (48) में स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गयी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस वर्ष अब तक 510 मरीजों में स्वास्थ्य की गयी है, इनमें चार लोगों की मौत हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment