लोनी।गाजियाबाद।स्थानीय निकाय में मामूली कामों के लिए भी पैसा नहीं है। ऐसे में क्षेत्र में विकास की बात करने के कोई मायने नहीं रह जाते यूँ तो नगर में चौमुखी विकास का दावा लगभग सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा बढ़ चढ़ कर किया जा रहा है, मगर उन दावों की पोल निकाय द्वारा मुख्यमंत्री को भेजी आख्या ने खोलकर रख दी हलन है।परिणाम स्वरूप लोनी की आर्य नगर कॉलोनी के लोगों ने सरकारी अमले से निराश होकर नाली की पुलिया का स्वंय निर्माण कराने की ठान ली है।वॉर्ड नम्बर इकत्तीस की तीन नम्बर गली में नाली पुलियों का निर्माण न होने से अक्सर पानी भरा रहता है।कॉलोनीवासी काफी समय से परेशान हैं।जन सूनवाई पोर्टल पर भी समाधान नहीं हो सका।कॉलोनी के आमिर राणा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की थी | शिकायत पर लोनी नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने भेजी गई आख्या में निकाय में धन का अभाव बताया है।निकाय से निराश होकर कॉलोनी वासियों ने स्वंय निर्माण कराने का निर्णय किया है।
Post Top Ad
Sunday, 7 April 2019
विकास के दावों की खुली पोल, मामूली कामों के लिए भी नहीं है पैसा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment