गाजियाबाद। आरकेजीआईटी की सोशल वेलफेयर सोसायटी लाइट द लिटरेसी द्वारा लायंस हॉस्पिटल, कवि नगर गाजियाबाद में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लाइट द लिटरेसी संस्था द्वारा दिल्ली एनसीआर के गरीब बच्चों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । यह संस्था 700 बच्चों को लगभग 15 शिक्षण केंद्रों पर शिक्षा प्रदान करती है और 60 बच्चों की शिक्षा से संबंधित हर प्रकार का खर्च वहन करती है।
शिक्षण केंद्र गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, कौशांबी और बहराइच में विभिन्न शिक्षण संस्थानों की मदद से नियमित तौर पर चलाए जाते हैं। इस संस्था को लगभग 5 वर्ष पहले बनाया गया था जिसका उद्देश्य ज्ञान की अद्भुत शक्ति से गरीब बच्चों की जिंदगी को रंगना और उनके मन में उमंग भरना है। यह संस्था बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेलकूद नृत्य एवं कला में भी बच्चों का उत्साहवर्धन करती है। आज के इस प्रोग्राम के मुख्य स्पॉन्सर आरकेजीआईटी की सीसीटीएल, रॉबिन हुड एवं नीलिमा केटर्स रहे। प्रोग्राम का आयोजन संस्थान के स्टूडेंट निधि सिन्हा, अशोक कुमार, सत्यम सिंह, शिवि जैन एवं अदिति नयन द्वारा किया गया।

No comments:
Post a Comment