कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं पर बोले वरुण गांधी, ‘बीजेपी छोड़ी तो छोड़ दूंगा राजनीति’ | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 16 April 2019

कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं पर बोले वरुण गांधी, ‘बीजेपी छोड़ी तो छोड़ दूंगा राजनीति’

सुलतानपुर से निवर्तमान बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं को एक बार फिर अफवाह करार दिया है। बता दें कि वरुण गांधी इस बार अपनी मां मेनका गांधी की सीट पीलीभीत से चुनावी मैदान में हैं, जबकि मां मेनका गांधी सुलतानपुर से बीजेपी प्रत्याशी हैं। हाल ही में ऐसी चर्चाएं थीं कि वरुण गांधी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, लेकिन वरुण ने हमेशा की तरह एक बार फिर इन अफवाहों को खारिज किया है।

वरुण गांधी ने कहा कि मैंने 15 साल पहले बीजेपी जॉइन की थी। जिस दिन मैंने बीजेपी की सदस्यता ली थी, उसी दिन कहा था कि अगर मैंने बीजेपी छोड़ी तो वह राजनीति में मेरा आखिरी दिन होगा। जो उस समय कहा था, वही आज भी सत्य है। पीलीभीत से चुनाव लड़ने को लेकर वरुण ने कहा कि मैं पीलीभीत से पहले भी सांसद रह चुका हूं। दोनों लोकसभा क्षेत्र हमारे लिए घर की तरह हैं। पार्टी नेतृत्व ने जो फैसला लिया, हमने बस उसे माना है।

सपा-बसपा गठबंधन पर उन्होेंने कहा कि एक बार फिर चुनावों में मोदी को लेकर अपार जनसमर्थन देखने को मिल रहा है। उन्होंने समाज कल्याण की जो योजनाएं गांवों तक पहुंचाईं, उसका असर इस बार के चुनाव में दिखेगा। एसपी-बीएसपी गठबंधन जाति आधारित राजनीति कर रहा है, उन्हें नहीं पता है कि लोग अब इसके लिए वोट नहीं करते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad