हरदोई- चालक की लापरवाही से दुकान में जा घुसी बस | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 20 April 2019

हरदोई- चालक की लापरवाही से दुकान में जा घुसी बस

हरदोई-बिलग्राम नगर के मुख्य चौराहे पर हरदोई से आ रही प्राइवेट बस चालक की लापरवाही के चलते एक दुकान में जा घुसी, जिसकी जद में आकर एक मोटर साइकिल भी बुरी तरह टूट गई ।चश्मदीदों के मुताबिक, दोपहर लगभग दो बजे हरदोई से कन्नौज जा रही डग्गामार प्राइवेट बस यूपी 30 ए 7021 जब बिलग्राम सवारी लेने के लिये रुकी तो चालक बस को चालू छोडकर कर नीचे उतरा और सवारियों की तलाश करने लगा।अचानक बस चली और पडोस की दुकान में जा घुसी दुकान के बाहर बिलग्राम निवासी अमित की मोटरसाइकिल भी खडी थी वो भी बस की जद में आकर बूरी तरह से टूट गई। ये देख कर चालक भाग गया और बस में बैठी सवारियां भी डर गई ,जिन्हें खिडकियों से निकाला गया प्रत्यक्ष दर्शी मेराज कुरैशी ने बताया कि चौराहे पर इन डग्गामार बसों के चालक आये दिन आंडे़ तिरछे वाहन खड़े करते हैं जिसके चलते यहां अक्सर जाम लग जाता है और आसपास राहगीरों के साथ साथ दुकानदारों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad