हरदोई- गल्ला मंडी के निर्माण में हो रही धांधली | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 20 April 2019

हरदोई- गल्ला मंडी के निर्माण में हो रही धांधली

पाली,1हरदोई-पाली नगर की उपगल्ला मंडी के निर्माण व मरम्मत कार्य में संबंधित ठेकेदार द्वारा जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।दोयम दर्जे के साथ पुरानी ईंट के प्रयोग के साथ बालू की अधिकांश मात्रा प्रयोग की जा रही है।नगर व क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी से जांच कराकर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।नगर व क्षेत्र के किसानों की उपज को बेचने में आ रही समस्या को देखते हुए पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामऔतार दीक्षित ने कस्बे में उपगल्ला मंडी की आधारशिला रखी थी।कुछ ही महीनों में मंडी बनकर तैयार हो गयी और कृषकों को उपज का वाजिब मूल्य मिलने के साथ कई को रोजगार का साधन भी उपलब्ध हो गया।मगर धीरे-धीरे मंडी की गोदाम,दुकान टीनशेड,आवास के साथ वाउंड्रीवाल जमीदोज होने लगी और कई वर्षों से इसकी दशा दयनीय हो गयी।धीरे-धीरे जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ी पाली नगर की उपगल्ला मंडी जो खंडहर में तब्दील होने की कगार पर पहुंच गयी थी,लम्बे समय से अपने काया कल्प की बाट जोह रहे मंडी परिसर के लिए आखिरकार शासन ने एक करोड़ से अधिक की धन राशि जारी कर दी,जिससे उपमंडी के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो गया, लेकिन प्रशासनिक अनदेखी के चलते ठेकेदार द्वारा मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए बाउंड्रीवाल के निर्माण मे घटिया किस्म के मसाला के अलावा नयी की जगह पुरानी ईटों का इस्तेमाल किया जा रहा है जो नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक के प्रबुद्ध जनो मे चर्चा का विषय बना हुआ है।मजे की बात है कि शुरुआत में ही बाउंड्रीवाल के निर्माण में ही जब यह स्थिति है तो दुकान,गोदाम आदि तमाम कार्य में ठेकेदार द्वारा कितने मानकों को अपनाया जाएगा, सोचनीय विषय है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad