कछौना,हरदोई 7।अप्रैल।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में पिछले एक पखवाड़े से एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं हैं। गरीब मरीज बाजार में ऊंची दरों पर इन वैक्सीन को खरीदने को विवश हैं। जागरूक नागरिकों ने उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को इस गंभीर समस्या से अवगत कराया परंतु गरीब आमजनमानस की इस समस्या पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा।
बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में पिछले एक पखवाड़े से एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं हैं। कुत्ता काटने, बंदर काटने पर मरीज वैक्सीन के लिए दर-दर भटक रहे हैं। गरीब होने के कारण बाजार में उपलब्ध वैक्सीन ₹350 से लेकर ₹400 में खरीदने को मरीज समर्थ नहीं है। बंदर या कुत्ता के काटने पर प्रारंभिक अवस्था में मरीज को कुछ वैक्सीन लगने आवश्यक होते हैं जिसकी बाजार में कीमत गरीब मरीज के लिए बहुत अधिक है, जिसे उसे वहन करना मुश्किल पड़ता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में एन्टीरेबीज वैक्सीन नहीं होने के मरीज उन्हें ऊंचे दामों में खरीदने को विवश हैं। इलाज के अभाव में मरीज पागलपन या अजीब हरकतें करने की स्थिति तक पहुंच जाता है और धीरे-धीरे मौत के घाट उतर जाता है। गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना अधीक्षक डॉ विनोद साहनी ने कहा कि जिले पर एन्टीरेबीज वैक्सीन की उपलब्धता हेतु डिमांड भेजी है लेकिन वहां से प्राप्त न होने कारण परेशानी हो रही है। क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारियों को शीघ्र ही वैक्सीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन स्तर से एन्टीरेबीज इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं इसलिए असुविधा हो रही है।
Post Top Ad
Sunday, 7 April 2019
हरदोई- सीएचसी कछौना में एंटी रेबीज के इंजेक्शन का अभाव,मरीज हो रहे परेशान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment