पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो प्रारंभ से भारत को खतरा— डॉ नरेंद्र | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 7 April 2019

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो प्रारंभ से भारत को खतरा— डॉ नरेंद्र

पल्स पोलियो अभियान का महानिदेशक ने किया शुभारंभ

लखनऊ। भारत को अथक प्रयासों के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 27 मार्च 2014 को पोलियो मुक्त देश का दर्जा प्राप्त हुआ है और हमें लगातार जागरूकता के साथ यह प्रयास करना है कि पोलियो हमारे देश में दोबारा से ना आने पाए। यह बात आज  महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ सीके कपूर ने वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय में पल्स पोलियो अभियान के औरान कही ।

इन देशो में पोलियों का संक्रमण प्रारंभ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि भारत के पोलियो मुक्त घोषित हो जाने के बाद भी पोलियो संक्रमित देशों में विशेष रूप से पाकिस्तान और अफगानिस्तान से पोलियो के पुनः संक्रमण प्रारंभ होने का हमारे देश में भी खतरा बना हुआ है। साथ ही 2019 में भी पाकिस्तान में 6 केस तथा अफगानिस्तान में 3 केस निकल चुके हैं। इसलिए हमें विशेष रूप से सावधान रहने की आवश्यकता है।

बच्चों को पोलियो बूंद पिलाकर अभियान का शुभारंभ

महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ सी के कपूर, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर एपी चतुर्वेदी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने कुछ बच्चों को पोलियो बूंद पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया ।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एम के सिंह ने बताया कि दिनांक रविवार को पल्स पोलियो अभियान केलिए कुल 769730 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
और इनके लिए 2783 पोलियो बूथ बनाए गए हैं।

सोमवार से शुक्रवार तक छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी जिसके लिए 1998 घर-घर टीमों तथा 6137 वैक्सीनेटर को लगाया जाएगा ।इसके अलावा 136 मोबाइल टीम भी लगाई गई है ।इनकी निगरानी के लिए 567 सुपरवाइजर तथा 16 डिवीजनल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं जो लगातार निरीक्षण का कार्य करते रहेंगे।

यह रहें उपस्थित

पल्स पोलियो अभियान में डॉ एपी चतुर्वेदी वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ नीरज जैन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर लिली सिंह समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल, एन पी एस पी के एस .आर .सी. डा पुनीत मिश्रा,डा सुरभि त्रिपाठी , यूनिसेफ से डा.संदीप शाही डा सौरभ अग्रवाल ,यूएनडीपी से डा नीरज नागर भी उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad