बनाना चाहते है खुद का घर तो करें ये उपाय.. | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 5 April 2019

बनाना चाहते है खुद का घर तो करें ये उपाय..

अगर आप भी चाहते हैं आपका अपना घर, जहां किराया न देना पड़े और जहां मनमर्जी के अनुसार रहा जा सके तो आजमाएं बस यह 5 उपाय…..इन उपायों से शीघ्र ही आपके घर खरीदने की संभावनाएं बनेगी। क्योंकि रोटी, कपड़ा और मकान हमारी बस 3 ही तो जरूरतें हैं। रोटी और कपड़ा तो हम किसी तरह जुटा लेते हैं लेकिन सिर पर छत इतनी आसानी से नहीं मिलती। इन उपायों से अपना घर बनाने की राह आसान होगी।

* रोज सुबह स्नान कर गणेशजी को एक लाल फूल चढ़ाएं। 21 दिन तक मंदिर या घर पर गणेश जी से समस्या निवारण हेतु प्रार्थना करें।

* 5 मंगलवार गणेश मंदिर मे गणेशजी को गेहूं व गुड़ चढ़ाएं।

* किसी भी मंदिर में एक नीम की लकड़ी का घर निर्मित करवाकर दान करें।

* मंगलवार गाय को मसूर की दाल व गुड़ अवश्य खिलाएं।

* घर के पूजा स्थल में एक मिट्टी का छोटा सा घर लाकर उसे संंवार कर रखें और प्रति रविवार उसमें सरसों तेल का दीपक और दीपक पूर्ण होने पर कपूर जलाएं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad