दोस्त को अगवा कर चाकू से किया जानलेवा हमला | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 18 April 2019

दोस्त को अगवा कर चाकू से किया जानलेवा हमला

लखनऊ। राजधानी में एक ऐसा मामला सामने आया है,जहां एक दोस्त ने धोखे से बुलाकर कार से अगवा कर ले गया और चलती कार में उसकी पिटाई कर चाकू से घायल कर मरणासन्न हालत में पारा थाना छोड़कर फरार हो गया। परिजन जब पुलिस के पास शिकायत  लेकर गये तो सीमा विवाद की बात कहकर टरका दिया गया।
हुसैनगंज नई बस्ती उदयगंज निवासी मो. राशिद ने बताया कि वह अपने दोस्त मनोज के बुलाने पर  पर अगवा कर मारपीट का आरोप लगाया है। आरोपित ने चलती कार में उसकी पिटाई कर चाकू से हमला कर उसे पारा थाना क्षेत्र में फेक दिया। राहगीरों ने घायलावस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने मामले की शिकायत हुसैनगंज पुलिस से की तो घटना क्षेत्र पारा होने का हवाला देते हुए वहां जाने को कहां,जब परिजन वहां गये उन्होंने भी टरका दिया। एसएसपी प्रवक्ता ने बताया कि राशिद कुछ स्पष्टï बता नहीं पा रहा है कि मारपीट उसके साथ कहा हुई है। फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad