सिटी राइड सवारी गाड़ी पलटी, कई जख्मी, दो की हालत गम्भीर
आरा(डिम्पल राय)। तेज रफ्तार के कारण हो रही सड़क दुर्घटना से चालक सबक लेना नही चाहते, जिसके कारण एक के बाद एक सड़क दुर्घटनाए सामने आ रही है। ताजा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बिहिया-जगदीशपुर पथ पर बौलीपुर के समीप की है। जहाँ तिलक समारोह से वापस लौट रही सिटी राइड सवारी गाड़ी तेज रफ्तार में होने की वजह से एकाएक अनियंत्रित हो कर पलट गई। बताया जाता है कि पसौर गांव निवासी शिवकुमार की लड़की का तिलक गुरुवार को ओसाई गांव निवासी हरेराम सिंह के घर गया था। तिलक समारोह की समाप्ति के बाद शुक्रवार को सभी लोग सिटी राइड सवारी गाड़ी से वापस आ रहे थे कि तेज रफ्तार होने की वजह से अचानक सिटी राइड सवारी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और बिहिया-जगदीशपुर पथ पर बौलीपुर के समीप चाट में पलट गई। जिसमे सवार लगभग तीन दर्जन लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां से दो लोगो को चिंताजनक स्थिति में आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

No comments:
Post a Comment