निजी अस्पताल में दंपति ने एक ही रस्सी से फंदा लगाकर किया ख़ुदकुशी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 18 April 2019

निजी अस्पताल में दंपति ने एक ही रस्सी से फंदा लगाकर किया ख़ुदकुशी

पैरालिसिस बीमारी से ग्रस्ति था रवी रंजन ,देखभाल के लिए पत्नी चंचल कुमारी थी साथ

>> एक वर्ष पूर्व किया था दोनों ने साथी ,पटना जिले के मसौढ़ी के थे दंपती

पटना ( अ सं ) । राजधानी पटना शहर से बड़ी खबर आ रहीं हैं । निजी अस्पताल में एक दंपती ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर लिया हैं । पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं । बीते 7 अप्रैल को निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था । रवी रंजन ,पैरालिसिस बीमारी से ग्रस्ति था। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं ।
      राजीव नगर थाना क्षेत्र के आशियाना फेज 1 स्थित निजी अस्पताल ,फीजीवोडेरेपी  सेंटर ( न्यू लाइफ रिहेब ) में पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के संघतपर, पीएलएस कालेज के समीप निवासी रवी रंजन का, डेढ़ वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में जख्मी हुआ था। इसके कारण पैरालिसिस से ग्रस्ति हो गया । बीते 7 अप्रैल को रवी रंजन निजी अस्पताल में फीजीवोडेरेपी सेंटर में भर्ती हुआ । 19 अप्रैल को सुबह पहर जब अस्पताल के कर्मचारी प्राइवेट वार्ड के कैमरे को खुलवाने लगा तो अंदर से बंद पाया गया । किसी अनहोनी की आशंका को लेकर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दिया और बंद दरवाजे को तोड़ा गया तो अंदर का नजारा भयावह था। दंपती एक ही रस्सी से गले में पंखा के सहारे फंदा डालकर इह-लीला समाप्त कर लिया ।
    एफएसएल टीम को सूचना दे दी गयी हैं ,शुक्रवार को छुट्टी के कारण एफएसएल टीम देर से पहुंचने की संभावना हैं ।अस्पताल प्रशासन ने मृत दंपती के परिजनों को सूचना दे दिया हैं । इधर पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रहीं हैं ।घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं । अस्पताल में कार्यरत कर्मियों की मानें तो दंपती परिवार सामान्य तौर पर रहते थे किसी तरह की कोई परेशानी नही जताते थे।
रवी रंजन ( उम्र 26 वर्ष ) ने एक पूर्व ही चंचल कुमारी से शादी किया था। गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता था, इसी क्रम में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad