गठबंधन से प्रत्याशी श्याम सिंह यादव के नाम की हुई घोषणा
जौनपुर। बहुजन समाज पार्टी एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के क्रम में बहुजन समाज पार्टी के मुख्य जोन इंचार्ज एवं पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार जिले के 73 जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से गठबंधन के प्रत्याशी श्याम सिंह यादव के नाम की घोषणा किया। नगर के सिपाह स्थित होटल रिवर व्यू के परिसर में सोमवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री खरवार ने कहा कि देश का वर्तमान लोकसभा चुनाव देश के गरीबों, किसानों, दलितों के सम्मान का चुनाव है, आज की वर्तमान भाजपा सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी इस देश में नफरत फैलाकर पुनः देश की सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं और देश का लोकतंत्र एवं देश के संविधान को बदलकर यहाँ के शोषित दलितों, पिछड़ों, एवं अल्पसंख्यक को वोट के अधिकार से वंचित रखने का कुचक्र रच रहे हैं। हम आप सब को आगाह करना चाहते हैं कि, मित्रों यदि लोकसभा चुनाव में आप चूक गए तो देश व समाज का बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा इसलिए पूरी ताकत के साथ हम सभी को गठबंधन के प्रत्याशी को चुनाव जिताना होगा। तत्पश्चात जौनपुर लोकसभा के प्रत्याशी श्याम सिंह यादव ने नाम की घोषणा किये। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए गठबंधन कर प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील किये। कार्यक्रम के अंत में लोकसभा प्रत्याशी श्री श्याम सिंह यादव ने सभा में आए हुए सभी प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने और संचालन बहुजन समाजपार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गौतम ने किया।
इस अवसर पर इंदल राम सेक्टर इंचार्ज जोन वाराणसी मंडल, रामचंद्र गौतम मंडल जोन इंचार्ज वाराणसी, अमरजीत गौतम मंडल जोन इंचार्ज वाराणसी, जगदीश सोनकर विधायक एवं पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव “ललई”, विधायक श्रीमती सुषमा पटेल, श्रीमती प्रभावती पाल, रामफेर गौतम,नगरपालिका चेयरमैन दिनेश टण्डन, अनिल गौतम,हरिश्चंद्र गौतम, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted by : shri prakash verma

No comments:
Post a Comment