हरपालपुर,हरदोई-हरपालपुर कटियारी क्षेत्र मे दो अलग-अलग गांव में जंगली सूअर का आतंक फैला है जिससे ग्रावो में लोगों के बीच दहशत का माहौल है।किसानों पर जंगली सूअर ने हमला बोल दिया। जिससे तीन लोग घायल हुए हैं।जिन्हें सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया। जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।हरपालपुर थाना क्षेत्र के करकचमऊ गांव निवासी सत्यपाल 50 पुत्र रामरूप गुरुवार को अपने खेत में सौंफ की फसल काट रहा था। तभी खेत में बैठे जंगली सूअर ने सत्यपाल पर हमला कर घायल कर दिया।जंगली सूअर ने इसके बाद पड़ोसी गांव भुसेहरा निवासी अनिरुद्ध 20 पुत्र स्वर्गीय लाला राम व सेवक राम 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामगुलाम पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया।जंगली सुअर के हमले में तीन लोगों के घायल होने की सूचना पर आसपास के के लोग दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने डायल हंड्रेड पुलिस को सूचना दी। जिस पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेस से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर सत्यपाल की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।एसओ ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम को सूचना दी गई है।
Post Top Ad
Thursday, 25 April 2019
हरदोई- कटियारी क्षेत्र मे जंगली सूअर का आतंक, तीन किसान गम्भीर रुप से घायल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment