बिलग्राम,हरदोई-बिलग्राम क्षेत्र के गाँव सांप खेड़ा में मुंडन संस्कार के लिए गए एक परिवार पर रंजिश में उनके विपक्षियो ने हमला बोल दिया। जिससे परिवार के सात लोग घायल हो गए।मिली जानकारी के मुताबिक,बुधवार को साँप खेड़ा निवासी सुरेश कुमार 40 का परिवार राजघाट पर स्नान के लिए गया था। सुरेश का कहना है इसी के दौरान वे लोग जब स्नान के बाद राजघाट पर बैठे थे तो उनके विपक्षी राजकुमार, मानसिह व रामू तेली जो उनसे रंजिश मानते हैं, ने वहां पहुंच कर लाठी डंडो व बांके से हमला बोल दिया। जिसमें वे उनकी पत्नी सरोजनी देवी 38 ,सगा भाई दुर्योधन 27 एव परिवार के रामबक्श 32 ,माता राम श्री देवी 62, संजय 36 , झाऊ लाल 32 उन्हें बचाने के लिए आए तो उन्हें भी मारापीटा।सभी घायलों ने कोतवाली आकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया,जिसमें रामबक्श व रामश्री को गंभीर चोट आने के कारण जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। पुलिस ने दी तहरीर के आधार पर दलित उत्पीड़न व मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
Post Top Ad
Thursday, 25 April 2019
हरदोई- परिवार पर रंजिशन हुआ हमला, सात घायल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment