गेंहू के खेत मे लगी आग, दर्जनों किसानों का फसल जल कर खाक, पूरे गांव में हाहाकार

आरा(डिम्पल राय)। अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी और पारा 40 डिग्री के पार रहने की वजह से अगलगी की घटनाए लगातार बढ़ती जा रही है और हजारों एकड़ फसल जल कर खाक हो रहा है। ऐसे में पछुआ हवा ने इन घटनाओं में आग में घी डालने का काम कर दिया है, जिसकी वजह से अगलगी की घटनाए बढ़ गई हैं। आज फिर एकाएक लगे भीषण अगलगी की घटना में दर्जनों किसानों के खेत मे पक कर कटने के लिए तैयार खडा गेंहू का फसल जल कर खाक हो गया है। सोमवार की दोपहर हुई ये अगलगी की घटना उदवंतनगर प्रखंड के कसाप गांव के बधार की है। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हाहाकार मच गया है। खबर लिखे जाने तक मौके पर पहुँची अग्निशमन की छोटी गाड़ी ग्रमीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी रही।

No comments:
Post a Comment