ट्रक की टक्कर से बीएड छात्रा की मौत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 15 April 2019

ट्रक की टक्कर से बीएड छात्रा की मौत

लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र के बीबीडी कॉलेज के सामने फैज़ाबाद रोड पर एक ट्रक ने भाई संग बाइक पर जा रही बीएड छात्रा को टक्कर मार दी। जिससे छात्रा की मौके पर मौत हो गयी,जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में पोस्मार्टम के लिए भेज दिय घायल भाई को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया ।

बाराबंकी निवसी किशन नायकराम अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी बड़ी बेटी किरण कुमारी २० वर्ष बीएड सेकेण्ड ईयर की छात्रा बेटा सुनील कुमार व सबसे छोटे बेटे सुधीर के साथ रहते है । नायक राम ने बताया कि सोमवार सुबह उनकी बेटी किरण  भाई सुनील कुमार के साथ बाइक से चिनहट फैज़ाबाद रोड बोरा इंस्टीटूट में बीएड सेकेंड की परीक्षा देने गयी थी। जब किरण अपनी परीक्षा समाप्त कर के सुनील के साथ हीरो होन्डा बाइक से घर वापस आ रही थी। तभी बीबीडी कॉलेज के सामने पीछे से एक इंडियन गैस की ट्रक ने बाइक पर जोरदार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गयी। टक्कर से दोनों भाई बहन सड़क पर जा गिरे । ट्रक की चपेट में आने से किरण की मौके पर मौत हो गयी व सुनील ने हेलमेट लगा रखा था, जिससे वो मामूली रूप से घायल हो गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad