- डकैती के दौरान महिलाओं से करते थे दुराचार
लखनऊ। एसटीएफ ने जनपद बरेली से वांछित 50 हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी पठान छैमार उर्फ खान निवासी शाहजहांपुर को जनपद बरेली से गिरफ्तार किया है। अपराधी विगत 10 वर्षों से अधिक समय से लगातार जघन्य अपराध को अंजाम दे रहा है। आरोपित के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अपराधी पठान छैमार उर्फ खान जनपद बरेली में थाना क्षेत्र भोजीपुरा, रेलवे स्टेशन से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। कारित करता रहा है। पठान उर्फ खान ने पूछताछ पर बताया कि मेरे परिवार व रिश्तेदार सभी घरों में डकैती डालने का कार्य को पेशे के तौर पर करते है। वर्तमान समय में मेरे दो मामा जैन हसन हल्द्वानी जेल में तथा जैनु मुज फरनगर जेल में बन्द हैं, तीसरे मामा तावर अली फ रार है जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित है। मेरे बहनोई दुग्धा व शाका मुज फरनगर जेल में बन्द हैं। आरोपित ने बताया कि हम लोग दिखाने के लिए भीख मांगते हैं तथा उसी दौरान घरों की रेकी कर लेते है। डकैती डालने के दौरान हत्या व लड़कियों से बलात्कार भी करते हैं। आरोपित ने बताया कि हम लोग नाम बदल-बदल कर डकैती व लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। यदि पकड़े जाते है तो पुलिस की रिकार्ड में गलत नाम दर्ज होता है। एसटीएफ ने बताया कि पकड़े गये आरोपित पर जनपद बरेली से 50 हजार का पुरस्कार घोषित था।
Post Top Ad
Monday, 15 April 2019
घुमन्तु गैंग का डकैत पठान छैमार गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment