लखनऊ। गाजीपुर थाना क्षेत्र के पॉलीटेक्निक चौरहै पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को धर दबोचा जिसके पास से तलाशी करने पर 100 ग्राम मारफीन बरामद हुई। आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
एसपी ट्रांसगोमती अमित कुमार ने बताया कि बीती मंगलवार की शाम गाजीपुर क्षेत्र के पॉलीटिकनिक चौरहै पर चुनाव को देखते हुए चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था । जहां मुखबिर द्वरा सूचना दी गयी कि एक युवक बाइक से बाराबंकी की तरफ से नशीला पदार्थ लेकर इंदिरा नगर के सर्वोदय नगर की तरफ बेचने जा रहा है । सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर गाजीपुर बृजेश सिंह ने थाने की टीम गठित कर आरोपी का पीछा किया जिसे इंदिरा नगर के डी ब्लाक के पास से 100 ग्राम मारफीन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने बतया की आरोपी का नाम मुन्नवर (40) पुत्र फकीरे है वो कजियाना मोहल्ला सतरिख जिला बाराबंकी के रहने वाला है । पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो मारफीन बाराबंकी से खरीद कर लखनऊ के अन्य क्षेत्रों में ग्राहकों कों देता था। इस 100 ग्राम मारफीन की कीमत करीब एक लाख रुपए है। वहीं पुलिस ने आरोपी मुन्नवर के मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे गाजीपुर थाने के पॉलीटेक्निक चौकी इंचार्ज फिरोज आलम सिद्दीकी ,हेड कांस्टेबल मनोज सिंह ,रणजीत सिंह,कांस्टेबल प्रदीप चौधरी,व अनुराग पांडेय ।
No comments:
Post a Comment