लखनऊ । मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में दहेज लोभियों की प्लाट की मांग ना पूरी करने पर पिटाई कर जान से मारने का प्रयास किया। ससुरालीजनों की प्रताङऩा यही नहीं थमी बहू पर बुरी नजर गढाये ससुर ने बेटी के सामान बहू से छेड़छाड़ के साथ ही सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाया। किसी तरह ससुरालीजनो की कैद से भागी विवाहिता ने मोहनलालगंज स्थित अपने मायके पहुंचकर अपने माता-पिता को प्रताडऩा की कहानी बतायी। तहरीर देते हुये पति सहित सास,ससुर व अन्य के विरूद्घ कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने ससुरालीजनों के विरूद्घ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहनलालगंज के कुढा गांव निवासी विवाहिता ने बताया कि उसके पिता फू लचंद ने उसकी शादी धूमधाम से लखनऊ के अमीनाबाद के नाज सिनेमा रोड निवासी रवि मारिया के बेटे रतुल मारिया से 26 जून 2018 को को धूमधाम से करते हुये अपने समर्थ अनुसार दहेज में कार,नगदी सहित कीमती सामान देते हुये शादी में 40 लाख रूपये खर्च किये थे। शादी के एक दो माह तक तो सब ठीक ठाक रहा लेकिन उसके बाद दहेज में रिहायशी इलाके में दो हजार वर्ग फिट प्लाट की मांग कर रहे थे। मांग पूरी ना होने पर प्रताडि़त कर मारते-पीटते थे। इतना ही नहीं प्लाट दहेज में ना मिलने पर मिट्टी का तेल डालकर जलाकर मार देने की धमकी दी। ससुरालीजनों की प्रताडऩा यही नहीं थमी पिता ने प्लाट देने में असमर्थता जताई तो मेरे पति व सास ने ससुर के साथ सोने व सम्बंध बनाने का दबाव बनाया। इसके साथ ही ससुर आये दिन छेड़छाड़ करने लगे। बीते 12 मार्च 2019 को पति सहित ससुरालीजनो ने बुरी तरह पिटाई कर जान से मारने करते हुये घर में कैद कर तीन दिन में दहेज में प्लाट की मांग ना पूरी करने पर मार डालने की बात कही। जिसके बाद मौका मिलते ही ससुराल से भागकर अपने मायके वालो को आपबीती बताई। इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि पीङि़त विवाहिता की तहरीर पर पति,सास-ससुर व चचिया सास-ससुर के विरूद्घ दहेज उत्पीडऩ,छेड़छाड़ ,मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
No comments:
Post a Comment