मंत्री के गनर से कार्बाइन लूटने वाला जहरखुरान गिरफ्तार  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 18 April 2019

मंत्री के गनर से कार्बाइन लूटने वाला जहरखुरान गिरफ्तार 

लखनऊ।  यूपी एसटीएफ गोरखपुर इकाई ने जहरखुरान गिरोह का भंडाफोड करते हुए एक सदस्य को बस स्टैण्ड थाना कैंट जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अपना नाम  दिनेश निषाद बताया है। एसटीएफ ने बताया कि गत 3 अप्रैल  को जनपद गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र से पूर्व कैबिनेट मंत्री अम्बिका चौधरी के गनर आरक्षी दुर्गेश यादव  से जहरखुरानी कर उनकी कार्बाइन लूटी गई थी। आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त कार बरामद , जहरखुरनी के लिए प्रयोग किए जाने वाला डिब्बा बंद जूस और बेहोश करने वाली दवा लूटी कार्बाइन  बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपित ने  जनपद गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर,अम्बेडकरनगर, फैजाबाद आदि जनपदों में कई घटनाएं  कारित करने की बात कबूली है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad