रफ्तार के कहर ने ली 7 माह के दुधमुँहे की जान, ऑटो-मारुति की टक्कर में चार अन्य जख्मी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 18 April 2019

रफ्तार के कहर ने ली 7 माह के दुधमुँहे की जान, ऑटो-मारुति की टक्कर में चार अन्य जख्मी

रफ्तार के कहर ने ली 7 माह के दुधमुँहे की जान, ऑटो-मारुति की टक्कर में चार अन्य जख्मी

आरा(डिम्पल राय)। रफ्तार के कहर ने जहा 7 माह के दुधमुँहे बच्चे की जान ले ली है। वही ऑटो-मारुति की आमने-सामने की टक्कर में चार अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए है। घटना सहार थाना क्षेत्र के सहार एवं करबासीन गांव के बीच की है। बताया जाता है कि सहार बस स्टैंड से ऑटो पकड़ कर सभी यात्री सहार थाना क्षेत्र के नवादा अपने गांव के लिये जा रहे थे। इसी बीच रास्ते मे ही ऑटो और मारुति कार की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे ऑटो पर सवार एक 7 माह के दुधमुँहे बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो में सवार चार अन्य यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में सीताराम राय के पुत्र सत्यदेव कुमार और उनकी पत्नी चंचला कुमारी, गोद में उनका पुत्र 7 माह का पुत्र अभिजीत कुमार, झारखंड राज्य के बरही निवासी विनय यादव के पुत्र तुलसी यादव, सहार थाना के एकवारी गांव निवासी मोहम्मद मुबीन के ऑटो चालक पुत्र मोहम्मद इम्तियाज शामिल है। जिसमें 7 माह के अभिजीत कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो आठ फिट सड़क से नीचे जा गिरी। दूसरी ओर मारुति पर सवार सभी यात्री बीच सड़क पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। मृतक अभिजीत कुमार अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र था। जिसका इलाज करा कर टेम्पो से नवादा गांव जा रहे थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad