लखनऊ। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में शादी समारोह से सात साल की बच्ची का बुधवार रात अपहरण हो गया। परिवारीजनों के सूचना देने के बावजूद सरोजनीनगर पुलिस हरकत में नहीं आई। बारात में शामिल कुछ रिश्तेदारों ने बच्ची को अगवाकर भाग रहे बदमाश का पीछा किया तो सैनिक स्कूल के पास बाइक सहित आरोपित का पकड़ लिया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
सरोजनीनगर के गौरी विहार स्थित जेपी लॉन में कानपुर से बारात आई थी। लड़की पक्ष की ओर से शामिल एक रिश्तेदार की नौ साल की बच्ची खेल रही थी। बच्ची के परिवारीजन लोगों से मिलने में व्यस्त थे। अगवानी के बाद बच्ची की मां ने उसे नहीं देखा को पंडाल में तलाश किया। काफी देर तक तलाश करने पर पता नहीं चला तो रिश्तेदारों को जानकारी दी। पता चलते ही अफरा-तफरी मच गई और आयोजन में शामिल हर कोई बच्ची का पता लगाने में जुट गया। पुलिस को भी सूचना दी गई, लेकिन सरोजनीनगर थाने से कोई नहीं पहुंचा। इसी बीच कुछ लोगों ने बताया कि एक युवक बच्ची को बाइक से लेकर उन्नाव की ओर भागा है। रिश्तेदारों ने पीछा किया तो बच्ची सैनिक स्कूल के सामने रोते हुए मिली। थोड़ी दूर पर डिवाइडर के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़ा,जिसे लोगों ने पकड़ कर पिटाई कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपित ने अपना नाम मोहित कश्यप निवासी शांती नगर बताया है। आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

No comments:
Post a Comment