Hardoi- सर्द हवाओं के साथ तेज बारिश से किसानों के चेहरों पर छाए मायूसी के बादल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 18 April 2019

Hardoi- सर्द हवाओं के साथ तेज बारिश से किसानों के चेहरों पर छाए मायूसी के बादल

पिहानी,हरदोई।किसानों की जिन्दगी का सारा दारोमदार उनकी मेहनत से तैयार की हुई फसल पर निर्भर होता है।फसल अच्छी तो किसान सुखी होता है और फसली नुकसान किसान के जीवन में अन्धकार पैदा कर देता है।कहते हैं कि जब तक किसान की पकी फसल कटकर उनके घर न आ जाए उनके दिलों की धडकनें किसी आपदा अनहोनी की आशंका के विचारों से बढ़ी रहती हैं।इस समय जहाँ एक ओर गेहूं की पकी फसल खेतों में खड़ी या कटी पड़ी है वहीं करवट बदलते मौसम ने किसानों के दिलों की धडकनें तेज कर दी हैं।बीते बुधवार को दिन में तेज और सर्दीली हवाओं ने फसली नुकसान के जोखिम बढ़ा दिए तो वहीं आधी रात में सर्द हवाओं के साथ तेज बारिश ने फसल को खासा नुकसान भी पहुंचाया है। जिससे किसानों के चेहरों पर मायूसी के बादल छा गए हैं।इस समय गरमी के मौसम में खेतों में पड़ी-खड़ी किसानों की फसलों को बारिश के चलते हो रहे नुकसान का जोखिम किसानों पर भारी पड़ रहा है।बारिश और हवाओं के झरोखों ने फसल की कटाई को प्रभावित कर दिया है।खेतों में पकी खड़ी फसल की कटाई भी बारिश के पानी से भीगने के कारण रुक गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad