माधौगंज।हरदोई।पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष ने बच्चों को योग के बारे में जानकारी दी।उन्होंने समिति का तहसील अध्यक्ष एक महिला व पुरुष को मनोनीत किया।गुरुवार को जिलाध्यक्ष हरिवंश सिंह ने कस्बे के फूलमती मां सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में बच्चों को योग की क्रियाओं की जानकारी दी।समिति के लोगो ने अनुलोम विलोम, प्रक्षाशन,नाराशन, वृक्षाशन, कपाल भाति आदि आसनों के साथ हसने की क्रिया करके बताया।अध्यक्ष ने महिला समिति बिलग्राम का अध्यक्ष सन्ध्या वर्मा के साथ गौरी गुप्ता,श्रद्धा मिश्रा की टीम मनोनीत किया।प्रधानाचार्य सतीश मिश्र को तहसील प्रभारी नियुक्त किया।इस मौके पर जिला महिला प्रभारी विनीता पांडेय,संगठन मंत्री संजू श्रीवास्तव, संरक्षक वैद्य बाल शास्त्री,सहसंयोजक अक्षयतानंद मौजूद रहे।
Post Top Ad
Thursday, 18 April 2019
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment