नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने कहा है कि वह 1 अप्रैल 2020 के बाद डीजल इंजन कार का प्रोडक्शन बंद करने को तैयार है। वर्तमान में मारुति की 23 फीसदी कार डीजल इंजन की बिकती है। अप्रैल 2020 में BS VI नियम लागू हो रहे है। चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि अगर डिमांड बहुत ज्यादा होगी तो कंपनी 1500सीसी की डीजल इंजन कार बनाएगी। हालांकि, इसका फैसला उस वक्त ही किया जाएगा।
Baleno को BS VI इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। Alto कार भी BS VI इंजन में आने लगी है। डीजल इंजन बंद करने की घोषणा को लेकर तर्क दिया गया है कि डीजल इंजन कार को BS VI के मुताबिक अपग्रेड करना ज्यादा महंगा है। इसलिए, कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद करने का फैसला किया है। BS VI इंजन वाली कारें सिर्फ पेट्रोल और CNG में आएंगी। केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि BS V को स्कीप करना है और अप्रैल 2020 से BS VI स्टैंडर्ड को फॉलो करना है।

No comments:
Post a Comment