विश्व मलेरिया दिवस पर रैली का हुआ आयोजन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 25 April 2019

विश्व मलेरिया दिवस पर रैली का हुआ आयोजन

सभी ग्रामीण व शहरी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से निकाली गयी मलेरिया जागरूकता रैली

लखनऊ। विश्व मलेरिया दिवस पर आज शहीद चन्द्र शेखर आजाद(हुसेड़िया) चौराहे से मलेरिया जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर संक्रामक रोग एवं वेक्टर जनित कार्यक्रम की निदेशक, डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी ने रवाना किया। रैली को संबोधित करते हुये डा मिथिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस की थीम है “zero मलेरिया starts with me” यानि पहले हमें मलेरिया से मुक्त रहना है | हम मलेरिया से मुक्त तभी रह सकते हैं जब हम साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और ऐसी परिस्थितियाँ हीं न उत्पन्न होने दें कि मच्छर पनपने पाएँ।

घर- घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता कर रहे लोगों को जागरूक

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि गर्मियाँ आते ही मच्छरों की संख्या बढ़ने लगती है जिनके कारण कई प्रकार की संक्रामक बीमारियाँ उत्पन्न होने लगती हैं। इन्हीं संक्रामक बीमारियों में से एक मलेरिया है जिसका यदि समय से इलाज न हो तो, स्थिति गंभीर हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुये समुदाय को जागरुक करने के उद्देश्य से हर वर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। हमारा लगातार प्रयास है कि लोगों को कम से कम मलेरिया का सामना करना पड़े। विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से जिले में प्रयास किये जा रहे हैं जिसका ही परिणाम है कि जिले में मलेरिया के रोगियों की संख्या में कमी आई है। जिले में सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मलेरिया की जांच व इलाज मुफ्त उपलब्ध है |
इस अवसर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने गोमती नगर के विभिन्न वार्डों में घर घर जाकर मलेरिया से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया।

यह रहें उपस्थित

कार्यक्रम के दौरान निदेशक, मलेरिया डॉ. बी वी मिश्रा, संयुक्त निदेशक डॉ. वी के सिंघल, डॉ. डी.के बाजपेयी, राष्ट्रीय वेक्टर जनित नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. के.पी.त्रिपाठी, जिला मलेरिया अधिकारी डीएन शुक्ला, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, सतीश यादव व मलेरिया विभाग के कर्मचारी तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे |

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad