लखनऊ। गोमतीनगर थाना क्षेत्र में विदेश गई महिला के घर को नौकर ने साफ कर दिया। आरोप है कि नौकर ने नकदी व जेवरात बटोरकर चंपत हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने में जुटी है।
गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विपुलखण्ड की रहने वाली सुनीता चतुर्वेदी ने बताया कि 14 अप्रैल को अपने रिश्तेदार से मिलने विदेश गयी हुई थी। घर पर उनके पति राजीव चतुर्वेदी घर पर अकेले रह रहे थे। 20 अप्रैल को राजीव घर पर ताला लगा कर अपनी ड्यूटी पर चले गए थे । जब शाम करीब 6:30 बजे पति राजीव व विदेश से लौट कर सुनीता घर वापस आयी तो देखा कि घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा है व बाथरूम के रौशन दान का शीशा भी टूटा हुआ था। सुनीता व राजीव ने घर के अंदर जा कर देखा तो घर में रखी दराज से नकदी व जेवरात गायब थे। इस पर सुनीता ने तुरंत 100 नंबर पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मुकदमा दर्ज लिया। पीडि़ता ने अपने दो साल पुराने नौकर सुनील पर चोरी का आरोप लगाया है। सुनील घटना के दिन से ही फ रार है व उसका फ ोन भी बंद है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल मामले की तफ्तीश में जुटी है।

No comments:
Post a Comment