घण्टो आउटर सिंग्नल पर रोक बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा रेलवे प्रशासन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 21 April 2019

घण्टो आउटर सिंग्नल पर रोक बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा रेलवे प्रशासन

घण्टो आउटर सिंग्नल पर रोक बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा रेलवे प्रशासन

आरा(डिम्पल राय/रितेश चौरसिया)। दानापुर रेल मंडल में ट्रेनों की संख्या तो बढाई गई लेकिन प्लेटफॉर्म व लाईन की कमी के कारण अब प्रत्येक दिन ट्रेनों को पास कराने के लिए आउटर एवं हॉल्टो पर घंटो रोक दिया जाता है। तब उस समय यात्रियों की स्थिति ऐसी विकट हो जाती है कि आरा स्टेशन आते-आते ट्रेन विलंब हो जाती है। जबकि अन्य रेल मंडल में ट्रेन समय से चलती है। ऐसा नही है कि ये सिर्फ एक दिन की बात है बल्कि ऐसे हालत दानापुर रेल मंडल की दिनचर्या में शामिल हो गया है। लाईन की कमी के कारण प्रतिदिन ट्रेनों को नजदीक के आउटर एवं हॉल्टो पर रोक दिया जाता है। जिसका खामियाजा अंततः यात्रियों को ही भुगतना पड़ता है। इतना ही नही प्लेटफॉर्म व लाईन की कमी के कारण आउटर सिंग्नल पर ट्रेन को रोक दिए जाने से विधि व्यवस्था का खतरा उत्पन्न हो जाता है। एक तो सुनसान जगह पर ट्रेन के रूकते ही असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते है दूसरे अवांछित तत्व स्टेशन आने से पहले ही उतर जाते है। ऐसी में ट्रेन को आउटर सिंग्नल पर नहीं रोकना रेल व यात्रियों के हित में होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad