चिकित्सक के घर चोरी करने वाला नौकर पकड़ा गया ,लाखों का माल बरामद | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 25 April 2019

चिकित्सक के घर चोरी करने वाला नौकर पकड़ा गया ,लाखों का माल बरामद

लखनऊ।  गोमतीनगर पुलिस ने डॉक्टर के घर चोरी करने वाले नौकर को दबोच लिया है। आरोपी ने विपुलखण्ड निवासी कैंसर हॉस्पिटल में तैनात डॉ.  राजीव चतुर्वेदी के घर का ताला तोड़ कर 21 अप्रैल को लाखों की चोरी की थी।  डॉ.  की पत्नी सुनीता चतुर्वेदी ने उनके घर मे करीब दो साल पुराने नौकर सुनील पर चोरी का आरोप लगाते हुए गोमतीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी।
एसपी उत्तरी सुकृति माधव ने बतया की डॉक्टर राजीव के घर हुई लाखों की चोरी का मुकदमा  दर्ज कर पुलिस आरोपी नौकर की तलाश में जुट गई थी।  सर्विलांस टीम की मदद से फ रार चल रहे आरोपी सुनील के मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस कर 24 अप्रैल बुधवार को गोमतीनगर  स्थित शंकरपुर चौराहे से गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर रामसूरत सोनकर ने बताया कि आरोपी नौकर सुनील कुमार निगम मूल रूप से अटरिया सीतापुर का रहने वाला है डॉ. राजीव के घर करीब दो साल से नौकरी कर रहा था। वही डॉक्टर के बंद घर की रेकी कर मौका देखते ही चोरी की घटना को अंजाम देककर मौके से फ रार हो गया । आरोपी सुनील के पास से चोरी किये हुए करीब 82 हज़ार 780 रुपए नगद व छह  सोने के कंगन ,एक सोने की चैन, तीन कान की बालियां, दो कान के झुमके और तीन सोने की अंगूठी बरामद हुई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad